Blog
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर हत्या।
सीतापुर: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार को गोलियों से छलनी कर देते हैं बेख़ौफ़ हत्यारे ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण है! दैनिक जागरण अख़बार के रिपोर्टर थे राघवेंद्र बाजपेई। हाइवे पर पहले बाइक को मारी टक्कर और फिर मार दी गोली। हत्यारों ने घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी पर गले में धंसी गोली मिलने के बाद हत्या किए जाने की पुष्टि हुई! जिस निर्मम तरीक़े से हत्या हुई उससे ज़ाहिर है कि इसे अंजाम देने वाले पेशेवर हत्यारे थे! इसी कानून व्यवस्था पर गुमान मन लोढ़ा बनी रहती है सरकार.