
लखनऊ : योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं तीन से चार नए सदस्य , क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के आधार पर चयन की तैयारी , यूपी में संगठन से सरकार तक होना है बदलाव . 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी है बीजेपी . यूपी के बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची भी जल्द होगी जारी. इसी महीने होना है यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चयन ,एक से अधिक विभाग रखने वाले मंत्रियों के कम हो सकते हैं विभाग . दिल्ली दरबार से लेकर संघ की चौखट तक हाजिरी का सिलसिला , नए विधायक और एमएलसी लगाए हैं उम्मीद .