
UP Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. होली से पहले होने वाली ये दोनों बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं शिक्षामित्रों को संविदाकर्मियों को भी होली का तोहफा मिल सकता है.
संविदाकर्मियों को मिल सकता है तोहफा
होली से पहले ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें संविदा कर्मियों और शिक्षा मित्रों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. सरकार शिक्षा मित्रों और संविदा कर्मियों को मानदेय देने की तैयारी में है, जिसे लेकर बैठक में मुहर लग सकती है. संविदा कर्मियों की भर्ती एक नए निगम के जरिए होनी है. इस नए निगम का प्रस्ताव भी मंत्रिपरिषद की बैठक में पास हो सकता है.