कानपुर में 18 मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित, राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण सरसैया घाट से

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ के लोक भवन में किया गया। इस समारोह का सजीव प्रसारण कानपुर नगर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में किया गया, जहां जिले के विभिन्न बोर्डों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रोत्साहन राशि, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र से हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 21,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कानपुर लोकसभा क्षेत्र के मा. सांसद श्री रमेश अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही, जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कक्षा 10 और 12 के मेधावी विद्यार्थियों की सूची
हाईस्कूल श्रेणी में सम्मानित छात्र-छात्राओं में शामिल रहे:
- आदर्श कुमार (96.17%)
- गगन प्रजापति (96%)
- अंशुल, अर्नव तिवारी, आयुष, सोनिका यादव, आदर्श यादव (सभी 95.83%)
इंटरमीडिएट वर्ग में सम्मान पाने वालों में शामिल हैं:
- शगुन गुप्ता (94.40%)
- रोहित पाल, हर्षित पाल, सत्येंद्र कुमार, इशिका श्रीवास्तव, शौर्य अवस्थी, शिव प्रताप, सौरभ पाल और नैतिक साहू (92.40%–93.60%)
सांसद ने विद्यार्थियों को दी सफलता की सीख

अपने प्रेरणास्पद संबोधन में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया है, जिससे छात्र अब नकल के बिना भी उच्च अंक प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जीवन में लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। शॉर्टकट की बजाय लगन से काम करें, सफलता जरूर मिलेगी।”
प्रेरणादायक आयोजन बना उदाहरण

इस समारोह ने न सिर्फ छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान किया बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। वहीं, अभिभावकों और शिक्षकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की, जिससे शैक्षिक माहौल को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।