कानपुर बाल भवन में फैशन वर्कशॉप, प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट प्रीति रंजन ने दिए छात्राओं को टिप्स

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर के फूलबाग बाल भवन में आयोजित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यक्रम में आज का दिन खास बन गया, जब विश्वप्रसिद्ध मेकअप गुरु प्रीति रंजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के तहत आयोजित फैशन वर्कशॉप में उन्होंने छात्राओं को फैशन और मेकअप से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ दीं।

फैशन के प्रति दिखा छात्रों का जोश
वर्कशॉप में शामिल छात्राओं में फैशन को लेकर गहरी उत्सुकता देखी गई। जैसे-जैसे प्रीति रंजन ने अपने अनुभव साझा किए, छात्राएं न केवल उन्हें ध्यानपूर्वक सुनती रहीं बल्कि सक्रिय रूप से सवाल भी करती रहीं। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को व्यक्तित्व निखारने, रंग संयोजन और आत्मविश्वास बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

कानपुर के बच्चों की रुचि अलग: प्रीति रंजन
प्रीति रंजन ने कहा, “मैं देशभर में फैशन से जुड़े सेमिनारों और वर्कशॉप्स में जाती हूँ, लेकिन कानपुर के बच्चों में फैशन को लेकर जो जुनून और समझ है, वह काबिले तारीफ है।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि सही मार्गदर्शन और मंच मिले, तो यहां की कई छात्राएं फैशन इंडस्ट्री में उच्च मुकाम तक पहुँच सकती हैं।

एक प्रेरणादायक अनुभव
कार्यक्रम में फैशन की बारीकियों से लेकर प्रोफेशनल करियर तक के पहलुओं पर चर्चा हुई। इससे न केवल छात्राओं को प्रोत्साहन मिला, बल्कि उन्हें एक दिशा भी मिली। आयोजकों ने भी इस तरह की और कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता रहे।
