कानपुर देहात में एटीएम से ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

रिपोर्ट – अरविंद वर्मा
कानपुर देहात। जिले की अकबरपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एटीएम मशीन से ठगी करने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनीश कुशवाहा और अजीत कुशवाहा, निवासी ग्राम सेनपुरा पारा, थाना सेन पश्चिम पारा, के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे लंबे समय से एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के पैसे निकालते आ रहे हैं। 15 जून 2025 को उन्होंने औरैया जनपद के दिबियापुर स्थित एसबीआई एटीएम से 10,000 रुपये इसी तकनीक से निकाले थे।

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम के कैश आउटलेट पर प्लास्टिक की प्लेट लगाते थे, जिससे ग्राहकों के पैसे फंस जाते थे। जब ग्राहक निराश होकर लौट जाते थे, तब आरोपी वो प्लेट निकालकर फंसा हुआ पैसा निकाल लेते थे। इसी क्रम में जब वे कानपुर जा रहे थे और अकबरपुर में एक एसबीआई एटीएम पर प्लेट लगा रहे थे, तभी किसी ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
बरामद हुआ आपराधिक सामान
सीओ सदर संजय वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से
- 2 एंड्रॉयड मोबाइल
- 2 एटीएम कार्ड
- 2 प्लास्टिक प्लेट
- 2 फेविक्विक
- 1 कटर चाकू
- 1 वायरलेस हैंडफ्री ईयरबड
- ₹11,400 नकद बरामद किए हैं।

कार्रवाई और निष्कर्ष
पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि कानपुर एटीएम ठगी मामला सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि अंतरजनपदीय स्तर पर फैला हुआ है।