बिल्हौर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने जताया हत्या का संदेह, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर, बिल्हौर: औरंगपुर सांभी गांव में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के अंदर एक कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बताया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिल्हौर की एसडीएम कॉलोनी निवासी शिव प्रकाश पाल की बेटी अंशिका पाल की शादी चार वर्ष पूर्व औरंगपुर सांभी गांव निवासी राज प्रताप पाल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद दंपति की एक तीन वर्षीय बेटी आराध्या भी है।

सबकुछ था ठीक, फिर बिगड़ने लगा रिश्ता
अंशिका की बहन ज्योति के अनुसार, शुरूआती वर्षों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के महीनों में ससुराल पक्ष की ओर से बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ससुरालवालों ने फोन कर बताया कि अंशिका ने आत्महत्या कर ली है। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अंशिका को कमरे में फांसी से लटका पाया।

हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
मायके पक्ष का आरोप है कि अंशिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंशिका के गहने उतारकर उसे फांसी पर लटकाया गया। इस मामले में अंशिका के पति राज प्रताप, सास शांति, ससुर बाबूराम, और एक रिश्तेदार सौरभ पाल पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना पर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे की गहन जांच की। साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मृतका की बहन ज्योति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। साथ ही नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।