
रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए केस्को एमडी के तत्काल निलंबन और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केस्को द्वारा की जा रही लगातार और अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

जनता बेहाल, व्यापारी और विद्यार्थी परेशान
जिलाध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला ने कहा कि शहर के कई इलाकों में 18-18 घंटे तक बिजली नहीं रहती, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारी, छात्र और मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन?
इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने एक और गंभीर मुद्दा उठाया। ग्वालटोली निवासी अधिवक्ता श्री अंकुर शुक्ला ने जब सोशल मीडिया पर बिजली संकट को लेकर अपनी राय रखी, तो केस्को एमडी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। कांग्रेस ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया।

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की मांग
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए केस्को एमडी को निलंबित करना चाहिए और निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।