सरकारी अस्पताल में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से अभद्रता का आरोप, CMS पर व्यवहार और धमकी का मामला गर्माया

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: काशीराम संयुक्त अस्पताल में कार्यरत महिला कंप्यूटर ऑपरेटर निशा मिश्रा ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) नवीन चंद्र के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा ने जिलाधिकारी कानपुर से मिलकर न्याय की मांग की है और खुद के साथ हुई अभद्रता व मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।
ड्यूटी के दौरान वॉशरूम जाना बना विवाद का कारण
निशा मिश्रा के अनुसार, उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। ड्यूटी के दौरान जब वह वॉशरूम गईं, तो उसी दौरान राहुल त्रिपाठी, जो पहले एसएससी पद पर अस्पताल में कार्यरत थे और वर्तमान में अस्पताल से जुड़े नहीं हैं, ने आपत्ति जताई और कहा कि वह बार-बार अपनी जगह से न उठें।

इसके बाद, निशा ने अपनी स्थिति स्पष्ट की, परंतु मामला यहीं नहीं रुका। निशा के मुताबिक, राहुल त्रिपाठी ने CMS नवीन चंद्र को बुलाया, जिन्होंने आकर उपेक्षात्मक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
CMS पर व्यवहार संबंधी गंभीर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि CMS ने कहा, “मैं तुम्हारा बाप हूं, जो चाहूंगा वही करूंगा।” साथ ही उन्हें ड्यूटी से हटाने की धमकी दी गई। निशा का कहना है कि CMS द्वारा लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा है और कार्यस्थल पर सम्मानजनक माहौल नहीं मिल रहा।
पूर्व कर्मचारी पर भी आरोप
निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी, जो अब अस्पताल में कार्यरत नहीं हैं, नियमित रूप से अस्पताल आते हैं और एक अन्य व्यक्ति की नियुक्ति कराकर पैसे की मांग करते हैं। साथ ही उन्हें ड्यूटी बदलवाने की भी धमकी दी जाती है।

डीएम से न्याय की गुहार
निशा मिश्रा ने पूरे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार से मुलाकात की और कार्यस्थल पर उत्पीड़न से राहत दिलाने की अपील की। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि एक महिला कर्मी प्राकृतिक कार्य के लिए भी बाधित की जाए, तो वह कैसे सम्मानपूर्वक काम कर सकती है?