कानपुर देहात में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का दौरा, बस स्टैंड का लोकार्पण और सपा पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

रिपोर्ट – अरविन्द वर्मा
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर में एक अहम कार्यक्रम के तहत नए बस स्टैंड और नमस्ते चौराहे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विकास कार्यों का उद्घाटन और जनता से संवाद
कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में यातायात और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नया बस स्टैंड स्थानीय लोगों की सुविधा में उल्लेखनीय योगदान देगा।

इसके अतिरिक्त, ‘नमस्ते चौराहा’ का लोकार्पण भी क्षेत्र की सौंदर्यता और नागरिक उपयोगिता को बढ़ावा देगा।
मीडिया बातचीत में सपा पर किया पलटवार
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे अखिलेश यादव के बयान को लेकर सवाल पूछा—जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा सरकार बनने पर महिलाओं को 3000 महीना भत्ता और चुनाव में उन्हें अधिक टिकट दिए जाएंगे—तो मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस पर साफ़ लहजे में पलटवार किया।

उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव सबसे पहले घर से बाहर निकलें, फिर महिलाओं को पैसे और टिकट देने की बात करें।“
