कानपुर में 27 जून को निकलेगी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, 215 वर्षों से चल रही परंपरा इस बार भी रहेगी भव्य

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: श्री जगन्नाथ स्वामी जी की भव्य रथ यात्रा इस वर्ष भी उसी श्रद्धा और परंपरा के साथ 27 जून 2025 को निकाली जाएगी, जैसे बीते 215 वर्षों से निकाली जाती रही है। इस ऐतिहासिक यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ श्री बलराम जी और माता सुभद्रा जी रत्नजड़ित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

18 मंडलों की भागीदारी, सजीव झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
इस दिव्य आयोजन में 18 सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भाग लेंगी, जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ध्वज-पताकाओं और बैंड-बाजे के साथ चलेंगी। भगवान के विविध स्वरूपों की झांकियां इस यात्रा को अत्यंत भव्य रूप देंगी।

पनकी दरबार से जुड़े महंत कृष्ण दास जी महाराज ने दी जानकारी
पनकी दरबार के महंत कृष्ण दास जी महाराज ने बताया कि इस यात्रा की तैयारियों के तहत मंदिर प्रांगण में भजन-पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात विशाल भंडारा भी वितरित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।

यात्रा का मार्ग और विश्राम स्थल
यह रथ यात्रा जनरल गंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर काहू कोठी, नयागंज, हुलागंज, भूसा टोली, सुनहरी देवी रोड, मोती महल, तेलियाना, नागेश्वर मंदिर, नया गंज सर्राफा बाजार, मनीराम बगिया, टोपी बाजार, चौक सर्राफा जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रयाग नारायण शिवाला मंदिर के बाहर कुछ देर के लिए विश्राम करेगी।

इसके उपरांत, भगवान का रथ सरसैया घाट की ओर बढ़ेगा जहां विशेष पूजन और आरती की जाएगी। इसके बाद भगवान जगन्नाथ जी की गली में रथ पुनः विश्राम करेगा।
भक्तों में उत्साह, शहर में धार्मिक उल्लास
यात्रा को लेकर शहर के श्रद्धालु जनों में अत्यंत उत्साह देखने को मिल रहा है। संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक वातावरण, भक्ति संगीत और सामूहिक सहभागिता का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा।