घाटमपुर में ड्यूटी से लौट रहे संविदा रेलकर्मी को गोली मारकर घायल किया गया, हालत गंभीर

रिपोर्ट – अंजनी शर्मा
कानपुर: घाटमपुर नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार देर रात रेलवे में संविदा पद पर तैनात बुकिंग क्लर्क कृष्णकांत शर्मा को कुछ अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। यह घटना आछी मोहाल उत्तरी स्टेशन रोड पर हुई, जहां कृष्णकांत ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णकांत की चाय की दुकान के पास कुछ युवक देर रात बैठे हुए थे। उन्होंने जब युवकों को दुकान पर बैठने से मना किया, तो बात बिगड़ गई और कहासुनी के बाद मामला विवाद में बदल गया। युवक वहां से बाइक पर रवाना होने लगे, तभी उन्होंने कृष्णकांत से गालीगलौज शुरू कर दी।

कहासुनी के बाद गोली मारकर फरार हुए आरोपी
कृष्णकांत ने जब युवकों का पीछा कर उन्हें रोका, उसी दौरान किसी एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर कृष्णकांत के जबड़े में लगी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज और अफरा-तफरी के बीच आरोपी एक ही बाइक से भाग निकले।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ घायल कृष्णकांत को घाटमपुर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है।
पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलने के बाद घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, “घटना की जांच की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”