बिल्हौर के चैन निवादा गांव में लाखों की चोरी, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं जागी पुलिस

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के चैन निवादा गांव में बुधवार देर रात लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर गहने और नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना से पहले ग्रामीणों द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद पुलिस सतर्क नहीं हुई।

पीड़ित शिवमंगल राजपूत के अनुसार, चोरों ने घर के बाहर बने लेट्रिन टैंक पर सीढ़ी लगाकर छत से प्रवेश किया और अंदर जाकर कमरे का ताला, अलमारी और बक्से के लॉक तोड़ दिए। अलमारी में रखे करीब 55 हजार रुपये नगद और लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए गए।
सुबह जानकारी हुई, सामान बिखरा मिला
पीड़ित परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। जब सुबह जागे तो घर में अलमारी खुले होने और सामान बिखरा होने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पहले भी दी थी चोरी की आशंका की सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अज्ञात लोग रात के समय हाईवे किनारे वाहन खड़ा कर गांव में आते देखे जा रहे थे। इस पर पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन केवल फोन पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। पुलिस द्वारा गश्त नहीं की गई, जिसका फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम देने में सफल रहे।
एक महीने में हो चुकी हैं दर्जनों चोरियां
गौरतलब है कि बिल्हौर थाना क्षेत्र में बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। माखन पुरवा, तरऊ पुरवा, रहीमपुर करीमपुर, बिरिहाना और नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस अभी तक केवल एक मामले का खुलासा कर सकी है। शेष घटनाएं अब तक सस्पेंस में ही हैं।

थाना प्रभारी ने दिया जल्द खुलासे का आश्वासन
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं थाना प्रभारी ने सभी मामलों की जल्द खुलासे का दावा किया है और रात की गश्त को और सख्त करने की बात कही है।