कानपुर में दो सड़क हादसों ने छीने दो परिवारों के चिराग, बिल्हौर हाईवे पर हुईं दर्दनाक घटनाएं

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की बीती रात, बिल्हौर क्षेत्र में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पहली दुर्घटना: ट्रक की टक्कर से रामलखन की मौत
पहली दुर्घटना नानामऊ तिराहे के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रामलखन और कौशल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने दोनों को हालत नाजुक बताई और हैलट अस्पताल, कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

लेकिन अफसोस की बात यह रही कि रास्ते में ही रामलखन ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि कौशल का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह के अनुसार, ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दूसरी दुर्घटना: रोड क्रॉस करते समय आकाश की जान गई
दूसरी दुखद घटना सरैया दस्तम गांव के सामने उसी हाईवे पर घटी, जहां 27 वर्षीय आकाश कटियार सड़क पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बिजली गुल हो जाने के कारण वह गर्मी से परेशान होकर बाहर टहलने निकले थे।

इसी दौरान, रोड क्रॉस करते समय कानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल आकाश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आकाश अपने परिवार का मुख्य सहारा था। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार में अब वृद्ध मां, बड़ा भाई और भाभी शेष रह गए हैं।