
Kanpur News : कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में राम गोपाल चौराहा से आनंद साउथ सिटी (जरौली) तक की सड़क की बदहाल हालत को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की फसल रोपते हुए भाजपा सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए।
छात्रा का साइकिल से गिरने की वजह से शुरू हुआ विवाद

बीते शनिवार को इसी सड़क पर एक छात्रा साइकिल से जाते समय पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी। घटना से गुस्साए छात्रा के पिता ने सड़क पर चटाई और तकिया लगाकर पानी में लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया।
प्रशासन पर आरोप
सपा नेताओं का कहना है कि यह सड़क वर्षों से टूटी हुई है और गड्ढों में गिरकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने केवल दिखावे के लिए सड़क पर पीली मिट्टी डाल दी, जो बारिश में कीचड़ बनकर लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही है।
स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जनसमस्याओं पर आवाज उठाना अब जनता के धैर्य की सीमा पार कर गया है, और सरकार को इसकी जवाबदेही तय करनी ही होगी।