Grok AI Row : मस्क के ‘गालीबाज AI टूल’ को लेकर अब एक्शन में सरकार, जवाबों की हो रही जांच, जान ले क्या है पूरा मामला

Grok AI Row : Elon Musk का जेनरेटिव एआई टूल Grok सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस का केंद्र बन गया है। दरअसल, ग्रोक की तरफ से सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनकी बातों पर जवाब दिए जा रहे हैं। कुछ जवाब ऐसे हैं, जिन्हें यहां नहीं लिखा जा सकता। आप सही समझें, Grok एआई यूजर्स को जवाब देने के दौरान कई बार गालियां इस्तेमाल कर रहा है। जब एक यूजर ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की, तो Grok की तरफ से जवाब दिया गया कि मैंने तो बस थोड़ा-सा मजाक किया था। इसी तरह आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट को किसी ने ग्रोक एआई को टैग कर दिया तो एआई ने तेज प्रताप यादव को गाली देते हुए जवाब दिया।
एक्शन में सरकार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok AI Chatbot) की ओर से दिए जा रहे आपत्तिजनक जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) एक्शन में नजर आ रही है। आईटी मंत्रालय ने ग्रोक के हिंदी अपशब्दों का इस्तेमाल करने की घटना को लेकर ‘एक्स’ के संपर्क में है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
आईटी मंत्रालय यह समझने का प्रयास कर रहा है कि इस तरह की अभद्र भाषा के इस्तेमाल के पीछे का कारण क्या है। हाल ही में ग्रोक ने यूजर्स की उकसावे वाली टिप्पणियों के जवाब में हिंदी में अपशब्दों और स्लैंग का इस्तेमाल किया। दरअसल, एक्स पर एक यूजर ने ’10 बेस्ट म्यूजुअल्स’ की सूची मांगी जिसके जवाब में ग्रोक ने अप्रत्याशित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया।
एआई चैटबॉट पर उठे सवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एआई चैटबॉट के भविष्य को लेकर बहस छेड़ दी है और लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और उचित कदम उठाए जाएंगे।