धनराशि के दुरुपयोग पर करियाझाला ग्राम प्रधान निलंबित, पंचायत संचालन को तीन सदस्यीय समिति गठित

रिपोर्ट – अरविन्द वर्मा
कानपुर देहात: जनपद के झींझक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करियाझाला के ग्राम प्रधान अंकित कुमार को पंचायत निधि के दुरुपयोग और शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में पद से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पंचायत कार्यों की अस्थाई व्यवस्था के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रशासन ने ग्राम प्रधान अंकित कुमार को वित्तीय, प्रशासनिक शक्तियों एवं कार्यों से निलंबित कर दिया है। इसके बाद 19 मई 2025 को ग्राम निधि के खातों के संचालन के लिए सूरज पुत्र नत्थू सिंह को नामित किया गया था।

आपत्ति के बाद बदली व्यवस्था
हालांकि 28 मई 2025 को ग्राम पंचायत निवासी जगदीशबाबू द्वारा सूरज की नियुक्ति पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद सूरज को भी संचालन कार्यों से अलग कर दिया गया। इसके पश्चात अस्थाई रूप से पंचायत कार्यों की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय समिति को सौंपी गई।

गठित समिति को मिली जिम्मेदारी
हरिश्चंद्र पुत्र छुटईं, शीला पाल पत्नी दयाराम और विजय सिंह पुत्र श्रीकांत की यह समिति अब ग्राम पंचायत के वित्तीय और विकास कार्यों की देखरेख करेगी। इसके साथ ही हरिश्चंद्र को पंचायत खातों के संचालन की अधिकृत जिम्मेदारी दी गई है।

बरसात से पहले हो रहे हैं ज़रूरी काम
हरिश्चंद्र ने बताया कि बरसात को ध्यान में रखते हुए तालाब की सफाई सहित अन्य ज़रूरी कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को बारिश के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक पंचायत भवन की चाभी समिति को हस्तांतरित नहीं की गई है। इस संबंध में पंचायत सचिव अमित कुमार ने जानकारी दी कि चाभी को लेकर अंकित कुमार से दूरभाष पर बातचीत हुई है, और उन्होंने फिलहाल बाहर होने की बात कही है।