अमरनाथ यात्रा 2025 में शिव सेवक समिति देगी सेवा, चाइल्ड केयर से लेकर भंडारे तक की तैयारियां पूरी

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था श्री शिव सेवक समिति इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा 2025 में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए आगे आ चुकी है। संस्था वर्ष 2001 से लगातार बाबा बर्फानी की पवित्र यात्रा में सेवा कार्य कर रही है। इस बार 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में संस्था की सेवाएं विशेष रूप से देखने को मिलेंगी।
संस्था के संरक्षक रत्नेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,
“जैसे पिछले वर्षों में श्रद्धालुओं को सुविधा दी गई, वैसे ही इस वर्ष भी संस्था यात्रियों के लिए बैटरी रिक्शा से सवा तीन किलोमीटर तक की सेवा, भव्य भंडारा, तथा चाइल्ड केयर सुविधा प्रदान करेगी।”

चाइल्ड केयर की विशेष व्यवस्था
अमरनाथ यात्रा के दौरान 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में उनके अभिभावक यात्रा में शांतिपूर्वक भाग ले सकें, इसके लिए समिति ने विशेष चाइल्ड केयर व्यवस्था तैयार की है, जहाँ बच्चों को सुरक्षित और स्नेहिल वातावरण में रखा जाएगा।
श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील
संस्था ने शहरवासियों से अमरनाथ यात्रा में भाग लेने और सेवा कार्यों में सहयोग देने की अपील की है। रत्नेश वर्मा ने कहा कि यह सेवा न केवल धार्मिक कार्य है बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल भी है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होकर बाबा बर्फानी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।
