Kanpur News : घाटमपुर में एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है, बच्ची हैलट रिफर की गई, भारी पुलिस मौके पर है।

Kanpur News : कानपुर घाटमपुर के एक गांव में हुआ 6 साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म। आरोपी ने मजार ले जा कर चॉकलेट के बहाने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद बच्ची के सिर पर किया ईट से कई वारघायल बच्ची के आवाज़ से क्षेत्रीय लोग व परिजन पहुंचे तो आरोपी हुआ फरार, तत्काल सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बलक्षेत्रीय CHC ले जा कर किया भर्ती तो चिकित्सको ने जिला अस्पताल हैलट किया रेफर, बच्ची की हालत नाज़ुकपुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर आरोपी की तलाश जारी, मामला दो समुदायों के बीच का बताया जा रहा है
अभियोग दर्ज कर कार्यवाही जारी
आज दिनांक-10.06.2025 को शाम को प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर को यूपी 112 के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा घाटमपुर की लगभग पांच वर्षीय एक बच्ची को घायल अवस्था में सीएससी घाटमपुर ले जाया गया है और परिजनों ने बच्ची के साथ गलत कार्य होने की आशंका जताई है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर घाटमपुर, एसीपी घाटमपुर एवं अन्य पुलिस की टीम वहाँ पहुंची। डॉक्टर्स ने उस बच्ची को उचित इलाज के लिए हैलेट हॉस्पिटल कानपुर रेफर कर दिया है। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत कानपुर शहर में ग्रीन कॉरिडोर बना करके पीड़िता को तत्काल हैलेट हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मौके पे सभी उच्च अधिकारी मौजूद हैं। परिजनों ने उसके साथ कुछ गलत कार्य होने की भी आशंका जताई है। इस सम्बन्ध में डॉक्टर की टीम उसका परीक्षण कर रही है और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी। तहरीर प्राप्त करके इसमें उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर निययानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था है। इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी की बाइट।