कानपुर: एक्सिस कॉलेज के सचिव पर 20 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, तहसील प्रशासन ने दी नोटिस

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: एक्सिस कॉलेज के सचिव पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, तहसील प्रशासन की कार्रवाई शुरू
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में लगातार नए भू माफिया सामने आ रहे हैं। कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षा संस्थान से जुड़े एक सचिव पर बीस बीघा सरकारी जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगा है।

सरकारी जांच में हुआ बड़ा खुलासा
यह आरोप किसी आम व्यक्ति या पीड़ित द्वारा नहीं बल्कि प्रशासनिक जांच में सामने आया है। जांच के अनुसार, कानपुर के नरवल तहसील के सलेमपुर मोड़ स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सचिव राज कुशवाहा ने ग्राम सभा हाथीपुर की चरागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है।

कब्जे में ली गई जमीन की स्थिति
हाथीपुर ग्राम सभा की आराजी संख्या 30, 33, 34 और 35 को राजस्व अभिलेखों में चरागाह भूमि के रूप में दर्ज किया गया है। इन सभी का कुल रकबा लगभग 20 बीघा है, जिस पर पिछले 15 वर्षों से एक्सिस कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
तहसील प्रशासन की सक्रियता
तहसीलदार विनीता पांडेय द्वारा कराई गई जांच में स्पष्ट हुआ कि यह भूमि सरकारी चरागाह है और इस पर अवैध कब्जा किया गया है। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर राज कुशवाहा को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यदि उन्होंने समयसीमा के भीतर कब्जा नहीं छोड़ा तो प्रशासन बलपूर्वक जमीन को मुक्त कराएगा।
धारा 77 के तहत कार्रवाई का आदेश
तहसील न्यायालय ने इस मामले में धारा 77 के अंतर्गत आदेश पारित किया है। राज कुशवाहा पर जुर्माना लगाने के संबंध में भी नोटिस जारी किया गया है और मांग पत्र भेजा गया है। यदि निर्धारित अवधि में मांग पूरी नहीं की जाती, तो प्रशासन आगे की सख्त कार्रवाई करेगा।

तहसीलदार नरवल का बयान
तहसीलदार विनीता पांडेय ने बताया कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।