बिल्हौर में नाला निर्माण बाधित, जनता जलभराव से परेशान, सीएम तक शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

बिल्हौर में नाला निर्माण रुका, जनता जलभराव से बेहाल, प्रशासन से लगाई गुहार
रिपोर्ट: शिवा शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, मगर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में एक नाले का निर्माण कार्य स्थानीय दबंगों के विरोध के कारण लंबे समय से अधर में लटका हुआ है, जिससे क्षेत्र की जनता जलभराव और बीमारियों जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रही है।
नाले का निर्माण दबंगों ने रुकवाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र पंचायत बिल्हौर द्वारा शनि धाम मंदिर से बरौली रोड रेलवे क्रॉसिंग तक एक नाले के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था, लेकिन स्थानीय निवासियों शमीम खान और वसीम खान के विरोध के चलते काम बीच में ही रुकवा दिया गया।
प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है जानकारी
स्थानीय निवासियों ने इस विषय में खंड विकास अधिकारी (BDO) से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय तक गुहार लगाई है। BDO द्वारा कराई गई जांच में भी आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद अब तक न तो निर्माण कार्य शुरू हो सका है, और न ही आरोपियों पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई है।

जनता कर रही है परेशानियों का सामना
इलाके में 2021 से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में लगातार बीमारियों का असर देखा जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी आश्चर्यजनक है।
उच्च अधिकारियों तक पहुंची है बात
प्रेसवार्ता में यह भी स्पष्ट किया गया कि मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जा चुका है। बावजूद इसके, अब तक न तो आरोपियों पर कोई कार्रवाई हुई और न ही निर्माण कार्य को दोबारा शुरू किया गया।