
रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर: राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (KCTSL) के सहयोग से एक सराहनीय पहल करते हुए 102 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए पास वितरित किए। यह कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क बगिया में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिटी बस पास प्राप्त करने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन अपना यू.डी.आई.डी. कार्ड, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और निर्धारित शुल्क के साथ शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4, फजलगंज डिपो या अहिरवां डिपो में संपर्क कर सकते हैं।
समय-समय पर लगेगा कैंप
वीरेन्द्र कुमार ने यह भी जानकारी दी कि सिटी बस पास के लिए समय-समय पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि यह प्रयास दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
जानिए क्या रखी गई है मांग
अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा, “हमारी यह मांग है कि जैसे राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है, उसी तरह KCTSL की सिटी बसों में भी UDID कार्ड के आधार पर यह सुविधा स्थायी रूप से दी जानी चाहिए।”

जब तक मांग पूरी न हो, तब तक पास बनवाएं
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार यह सुविधा सीधे UDID कार्ड के आधार पर लागू नहीं करती, तब तक सभी दिव्यांगजन इन सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए पास जरूर बनवा लें, ताकि उन्हें दैनिक आवाजाही में राहत मिल सके।