किक्की के 9वें स्थापना दिवस पर किसान मेला, किसानों को मिली उन्नत खेती और उद्योग से जुड़ने की प्रेरणा

रिपोर्ट – अंजनी शर्मा
कानपुर: जहानाबाद रोड स्थित वेंडसन रिसॉर्ट में आयोजित किक्की संस्था के 9वें स्थापना दिवस पर एक विशेष किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य था किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों, पशुपालन और व्यवसायिक सोच से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
किसान से उद्योगपति बनने की दिशा में मार्गदर्शन
इस मौके पर किक्की संस्था के संस्थापक उमाशंकर सचान और अजीत सचान सहित संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने किसानों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण किसान भी प्रशिक्षण और सही दिशा में मेहनत करके उद्योगपति बन सकता है।

इसके साथ ही, संस्था के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि किक्की संस्था न सिर्फ उन्नत बीज और तकनीकी जानकारी देती है, बल्कि पशुपालन और पशुओं की देखभाल की ट्रेनिंग भी देती है ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।
सतना सांसद ने किसानों को प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सतना सांसद गणेश पटेल ने किसानों से प्रशिक्षण लेकर खेती और पशुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि—
“सरकार भी अब खेती को व्यवसाय के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे प्रशिक्षण लेकर खुद को उद्योग से जोड़ें और आत्मनिर्भर बनें।”

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आमदनी कई गुना तक बढ़ाने की संभावना है।

किक्की संस्था की देशभर में पहचान
किक्की संस्था आज देशभर में किसानों के हितों में कार्य कर रही है। संस्था में वैज्ञानिक, डॉक्टर, पशुपालन विशेषज्ञ और सफल उद्यमियों का सहयोग शामिल है। इस प्रकार की टीम किसानों को जमीनी स्तर पर सहयोग देकर उन्हें कृषि आधारित उद्यमिता की ओर प्रेरित करती है।