कानपुर: थाना समाधान दिवस पर डीसीपी सेंट्रल ने काकादेव थाने में की जनसुनवाई, दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को काकादेव थाने में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र की जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और मौजूद पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध, संवेदनशील व निष्पक्ष कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।
जनता की समस्याएं, प्राथमिकता से समाधान
जनसुनवाई में आए सभी शिकायतकर्ताओं को सम्मानपूर्वक बैठने की सुविधा दी गई और उनकी समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनी गईं। डीसीपी ने थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में किया जाए, जिससे जनता का विश्वास पुलिस पर और अधिक मजबूत हो।

स्थानीय समस्याएं हों चिन्हित, समाधान हो सुनिश्चित
डीसीपी ने निर्देश दिए कि जो समस्याएं बार-बार सामने आ रही हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके स्थायी समाधान पर कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हो ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से बार-बार थाने न आना पड़े।

अपराधियों और भू-माफियाओं पर हो कठोर कार्रवाई
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधी तत्वों और भू-माफियाओं को पहचानकर उनके विरुद्ध कठोर व त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पुलिस को क्षेत्र में सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए गए।

सीएम डैशबोर्ड और लंबित मामलों पर विशेष ध्यान
उन्होंने थाना स्टाफ को सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस और लंबित विवेचनाओं पर भी ध्यान देने की बात कही और कहा कि इनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।