कानपुर में छह किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लाकर करते थे नशे की सप्लाई

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर शहर की रेलबाजार थाना पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चरस तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से छह किलो चरस बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है।
नेपाल से होता था नशे का खेल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राम बालक और राम विनय के रूप में हुई है, जबकि हरिओम नामक एक अन्य व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तस्कर नेपाल से चरस लाकर कानपुर में युवा वर्ग को निशाना बनाकर बिक्री किया करते थे।
पुड़ियों में करते थे पैकिंग

तस्करों की रणनीति बेहद चालाकी से बनाई गई थी। वे चरस को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर बेचते, ताकि नशे की लत धीरे-धीरे युवाओं में फैलती जाए। इससे वे न सिर्फ ज्यादा मुनाफा कमाते थे, बल्कि पकड़े जाने की संभावना भी कम करते थे।
पुलिस की सक्रियता से खुला बड़ा नेटवर्क

रेलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस ने गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। तस्करी नेटवर्क के स्रोत और संपर्क को लेकर गहन जांच की जा रही है, ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके।