
रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में लिप्त एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी कॉल के जरिए डराते थे और उनके बैंक खातों से पैसे ठग लेते थे।

इस गिरोह के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर 66 शिकायतें दर्ज थीं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की और निगरानी तंत्र की मदद से चारों आरोपियों को कानपुर के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
ठगी का तरीका था हाईटेक, लेकिन सोच ठगों वाली
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी लोगों को फोन कर यह कहते थे कि उनके खाते से कोई अवैध लेनदेन हुआ है। खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताकर वे लोगों को डराते थे और उनसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 बायोमैट्रिक मशीनें, एक पेमेंट मशीन, 102 सिम कार्ड, 12 बैंक और क्रेडिट कार्ड, और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी (साइबर सेल) मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था और तकनीकी संसाधनों के जरिये लोगों को ठगता था। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने साइबर फॉरेंसिक, कॉल डिटेल एनालिसिस और डिजिटल निगरानी के जरिये इन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार किया है।”

आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की अपील और जागरूकता अभियान
कानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें। यदि कोई व्यक्ति खुद को साइबर पुलिस या बैंक कर्मचारी बताकर बैंक संबंधी जानकारी मांगे, तो उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।
संदिग्ध कॉल की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।

इस कार्रवाई से न केवल साइबर अपराधियों में भय का माहौल बना है, बल्कि आम जनता में भी जागरूकता फैलाने के लिए साइबर सुरक्षा अभियान को तेज कर दिया गया है।