शहर व राज्य
Trending

पनकी के शताब्दी नगर में लगी आग, 50 से ज़्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, कई परिवार बेघर

रिपोर्ट –आरिफ मोहम्मद 

कानपुर: मंगलवार देर रात पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में भीषण आग लगने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली के खंभे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते सड़क किनारे बनी 50 से ज़्यादा झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड में दर्जनों परिवार अपना सब कुछ खो बैठे और सड़क पर आ गए।

सिलेंडरों में धमाकों से और भड़की आग

जैसे ही आग लगी, झोपड़ियों में रखे छोटे-बड़े गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाके होने लगे, जिससे आग और विकराल होती चली गई। महिलाओं ने अपने बच्चों को गोद में लेकर जान बचाने की कोशिश की। लोग घबराकर अपनी गृहस्थी का सामान समेटते हुए भागते नजर आए।

दमकल और पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही थाना पनकी, अर्मापुर और संचेडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) दीपक शर्मा के निर्देश पर कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दीपक शर्मा स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की।

ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि “अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं।

UP Now

Upnownews.com एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button