कानपुर के मनावा गांव में आरएसएस नगर प्रचारक से मारपीट, मां और बहन को भी किया घायल

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: बिल्हौर तहसील के ककवन थाना क्षेत्र के मनावा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में नगर प्रचारक के रूप में कार्यरत कृष्ण गोपाल अवस्थी को उनके ही गांव में कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचीं उनकी मां और बहन को भी पीट दिया गया।
परिवार से मिलने आए थे नगर प्रचारक
जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में आरएसएस नगर प्रचारक के रूप में कार्यरत कृष्ण गोपाल अवस्थी बीते 12 जून को अपने गांव माता-पिता से मिलने के लिए आए थे। घटना के वक्त वह अपने घर पर ही मौजूद थे।

गाली-गलौज से रोकने पर बढ़ा विवाद
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले कृष्ण माधव और हरि नारायण के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज हो रही थी। कृष्ण गोपाल ने शांति बनाए रखने की नीयत से टोका, लेकिन इसी बात पर नाराज होकर हरि नारायण सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह और अजय सिंह ने उन पर एकजुट होकर लात-घूंसों से हमला कर दिया।
महिलाओं को भी नहीं बख्शा
जब नगर प्रचारक की मां और बहन उन्हें बचाने दौड़ीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। इस हमले में कृष्ण गोपाल की गले की सोने की चेन गिर गई और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद कृष्ण गोपाल ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डर के माहौल में छोड़ा घर
घटना के बाद डरे-सहमे नगर प्रचारक अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारों के यहां चले गए। फिलहाल, गांव में स्थिति शांत है लेकिन पीड़ित पक्ष के मन में भय का माहौल बना हुआ है।