मोहर्रम को लेकर कानपुर पुलिस सतर्क, DCP सेंट्रल ने बड़ी कर्बला का किया निरीक्षण

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र कानपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को थाना कोहना क्षेत्र स्थित बड़ी कर्बला का निरीक्षण कर स्थानीय सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों और आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

संवेदनशील इलाकों में विशेष तैयारी
DCP सेंट्रल ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन और सीसीटीवी निगरानी को भी मजबूत करने पर जोर दिया गया।

समन्वय और सतर्कता पर जोर
उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान हर स्तर पर समन्वय और सतर्कता आवश्यक है ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे और लोग सुरक्षित वातावरण में धार्मिक परंपराएं निभा सकें। पुलिस को जुलूस मार्गों पर निरंतर गश्त, बैरिकेडिंग और आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया।
अधिकारियों की उपस्थिति में हुई समीक्षा
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त, कर्नलगंज सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था का मौके पर मूल्यांकन किया और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।