कानपुर में समर क्रिकेट कैंप: वर्ल्ड कप विजेता पीयूष चावला देंगे युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल कोचिंग

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह गर्मी एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। द स्पोर्ट्स हब, आर्य नगर की ओर से आयोजित सात दिवसीय समर क्रिकेट कैंप में भारत के वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज पीयूष चावला खुद प्रशिक्षण देने आ रहे हैं। यह कैंप 19 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
पहले तीन दिन मैदान में रहेंगे पीयूष चावला
इस कैंप की खास बात यह है कि पीयूष चावला पहले तीन दिन खिलाड़ियों के साथ मैदान में रहकर उन्हें कोचिंग देंगे। वह न केवल तकनीकी पहलुओं पर ध्यान देंगे, बल्कि अपनी अनुभवपूर्ण सलाह से युवाओं को आगे बढ़ने की दिशा भी दिखाएंगे।

75 अल्प आय वर्ग के बच्चों को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण
इस प्रयास को समाजहित में और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से 75 अल्प आय वर्ग के बच्चों को मुफ्त प्रोफेशनल कोचिंग दी जाएगी। यह पहल न केवल प्रतिभा को तराशने का कार्य करेगी, बल्कि जरूरतमंद बच्चों को आगे बढ़ने का सशक्त मंच भी प्रदान करेगी।
प्रेरणादायक होगा अनुभव
पूर्व क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर ने जानकारी दी कि पीयूष चावला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे अनुभवी खिलाड़ी से प्रशिक्षण लेना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बेहद प्रेरणादायक और उपयोगी रहेगा।”

कानपुर को इंटरनेशनल स्तर की कोचिंग की सौगात
इस समर कैंप के माध्यम से कानपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजकों की मंशा है कि शहर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार होकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।