Kanpur News : कॉस्मोजिन क्लब एंड लाउंज के पार्टनर और वसूलीबाज लवी मिश्रा जेल भेजे गए, ड्रग्स-हुक्का से लेकर छेड़छाड़ तक कई आरोप

Kanpur News : शहर के चर्चित कॉस्मोजिन क्लब एंड लाउंज से जुड़े विवाद और आपराधिक मामलों की लंबी फेहरिस्त में एक और कार्रवाई जुड़ गई है। पुलिस ने क्लब के पार्टनर और कुख्यात वसूलीबाज आयुष मिश्रा उर्फ लवी मिश्रा को जेल भेज दिया है। लवी मिश्रा के साथ इस लाउंज के अन्य पार्टनर सूर्यांश खरबंदा, कार्तिक गुलाटी और अमित मिश्रा भी पहले से विवादों में घिरे हैं।
छेड़छाड़, मारपीट और वसूली का मामला
ग्वालटोली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एक युवती ने आरोप लगाया था कि क्लब में उससे छेड़छाड़, मारपीट और अधिक रुपये वसूले गए। इस मामले में लकी मिश्रा, सौरभ द्विवेदी, बाउंसर और अन्य के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद लवी मिश्रा को हिरासत में लिया और अब जेल भेज दिया।
सूर्यांश खरबंदा पर दहेज हत्या का आरोप
क्लब के एक अन्य पार्टनर सूर्यांश खरबंदा पर पत्नी आंचल की दहेज हत्या का गंभीर आरोप है, जो फिलहाल कानूनी प्रक्रिया में है। यह आरोप क्लब प्रबंधन की पहले से ही विवादित छवि को और धूमिल करता है।
ड्रग्स और अवैध शराब पर छापेमारी
कुछ समय पहले कॉस्मोजिन लाउंज पर ड्रग्स और अवैध शराब परोसने की शिकायत के बाद आबकारी विभाग और नार्कोटिक्स विभाग ने संयुक्त छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में सेंट्रल और साउथ जोन पुलिस भी शामिल रही। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब और हुक्का बरामद हुआ था।
सफेदपोश संरक्षण पर चर्चा
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि इन संचालकों को कुछ सफेदपोश और माफिया संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से पहले भी दर्ज कई मामलों में ठोस कार्रवाई में देरी होती रही। फिलहाल पुलिस का दावा है कि आगे भी लाउंज से जुड़े आपराधिक मामलों में सख्ती बरती जाएगी।