कानपुर सेंट्रल स्टेशन के विकास कार्यों की डीआरएम ने ली समीक्षा, यात्री सुविधाओं पर दिया विशेष जोर

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार, 19 जून 2025 को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरे में उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, मंडल इंजीनियर आयुष कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अमृत भारत स्टेशन योजना पर तेजी
डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए स्टेशन परिसर में सफाई, सुरक्षा, और यात्री सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी देखा कि स्टेशन से मेट्रो कनेक्टिविटी और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति कैसी चल रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, गर्मी के मौसम को देखते हुए ट्रेनों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का निर्देश भी दिया।
कर्मचारियों की मांगें और डीआरएम की प्रतिक्रिया
निरीक्षण के दौरान नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला और रनिंग स्टाफ के लिए शेड युक्त वाहन स्टैंड, कर्मचारियों की पदोन्नति, और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस पर डीआरएम ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए समस्याओं पर विचार का आश्वासन दिया।

पुनर्विकास कार्यों पर विशेष निर्देश
डीआरएम ने अधिकारियों को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा, स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय यात्री अनुभव के अनुरूप विकसित किया जाना चाहिए।

उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के समय जिन प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रहे उसमें डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, मंडल इंजिनियर आयुष कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व् दूरसंचार इंजिनियर उज्जवल गुप्ता और वरिष्ठ विद्युत इंजिनियर प्रदीप शर्मा थे।