समाधान दिवस पर पुलिस आयुक्त ने फीलखाना थाने का निरीक्षण कर जनता की समस्याओं पर दिया विशेष ध्यान

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने थाना फीलखाना का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, बैरक, थाना परिसर, साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सहित तमाम बुनियादी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।

जनसुनवाई व्यवस्था का आकलन
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, आम नागरिकों के साथ व्यवहार, तथा शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए, जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।

साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर
थाना परिसर की स्वच्छता, बैठक व्यवस्था, तथा पेयजल जैसे बुनियादी संसाधनों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

संदेश और दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने कहा, थानों को ऐसा वातावरण देना चाहिए, जहां आम नागरिक बिना झिझक अपनी समस्याएं रख सके। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि हर शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनी जाए और त्वरित समाधान किया जाए।