लखनऊ में अखिलेश यादव ने ग्रेन आर्टिस्ट मो. नसीम को किया सम्मानित, चावल के दाने पर बनाई चित्रकला ने जीता दिल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली के सलोन क्षेत्र निवासी ग्रेन आर्टिस्ट मोहम्मद नसीम को उनकी अद्भुत कला के लिए सम्मानित किया। मो. नसीम उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जो चावल और दाल के दानों पर सूक्ष्म चित्रकारी कर अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर मो. नसीम ने अखिलेश यादव को चावल के एक दाने पर उकेरा गया उनका चित्र भेंट किया, जिसे देखकर वे बेहद प्रभावित हुए। इसके अतिरिक्त, नसीम ने सांसद डिंपल यादव और उनके बच्चों के चित्र भी भेंट किए।
सूक्ष्म कला का अद्भुत प्रदर्शन
मो. नसीम की कला बेहद बारीकी और धैर्य की मांग करती है। वे चावल या दाल जैसे बेहद छोटे दानों पर चित्र बनाकर उसे सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप) के जरिए देखने योग्य बनाते हैं। यह कला भारत में दुर्लभ मानी जाती है और विश्व स्तर पर भी सराही जाती है।

मुलाकात का माध्यम बने प्रदेश सचिव
इस सम्मान समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी मोहम्मद मोहसिन की पहल पर किया गया। उन्होंने मो. नसीम की प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह भेंटवार्ता करवाई, जिससे एक युवा और अनोखी प्रतिभा को राजनीतिक एवं सामाजिक मंच मिला।
प्रसन्नता और गौरव का क्षण
इस अवसर पर ली गई तस्वीरें और साझा किए गए अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जहां लोगों ने मो. नसीम की प्रतिभा की भरपूर सराहना की। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि समाज के हर तबके में छिपी प्रतिभाएं अवसर मिलने पर चमक सकती हैं।