धर्म व ज्योतिष
Mangalwar Ke Upay: किस्मत नहीं दे रही साथ और बिगड़ रहा है आपका हर काम, तो मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय

नई दिल्ली – Mangalwar ke Upay : रामभक्त हनुमान बल, बुद्धि और विद्या के दाता है। इसके साथ ही मंगलवार को दिन भगवान हनुमान को और मंगल ग्रह को समर्पित होता है। इस कारण इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से जीवन के सभी कष्टों, दुखों और समस्याओं का निवारण होता है।
मान्यता है कि अगर आप जीवन में समस्याओं से जूझ रहे हैं या फिर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
- अगर आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे आपके काम बनने लगेंगे। आप चाहें तो प्रतिदिन चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
- मंगलवार के दिन आप किसी भिखारी या फिर भूखे को भोजन कराएं। इसके साथ ही बंदर या गाय को भी खाना खिलाएं। ऐसा करने से हनुमान जी खुश हो जाते हैं।
- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को लड्डू अर्पित करने से किस्मत आपका साथ देने लगती है।
- मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से हनुमान जी और प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है। इससे हनुमान जी की कृपा से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।
- हनुमान जी को मंगलवार को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाने से दुखों का अंत हो जाता है।
( Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। upnownews.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें। )