Urai Suicide Case : उरई में व्यक्ति ने सीसीटीवी के सामने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से इलाके में सनसनी

Urai Suicide Case :उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। राजेन्द्र नगर मोहल्ला निवासी कमलकांत दोहरे (47 वर्ष) ने अपने ही घर के बरामदे में कुर्सी पर बैठकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे मामला और अधिक गंभीर बन गया है।
क्या है पूरा मामला ?
- कमलकांत दोहरे मूल रूप से अलाईपुरा गांव के निवासी थे और उरई में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे।
- उनकी पत्नी शशि दोहरे एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं, जबकि कमलकांत खेती-किसानी से जुड़े थे।
- उनके पिता स्व. गया प्रसाद दोहरे, सेवानिवृत्त बीडीओ रह चुके थे।
शनिवार रात करीब 8 बजे कमलकांत दुकान पर सिगरेट लेने गए और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद घर लौट आए।
घर लौटने के बाद कुछ देर अकेले बरामदे में टहलते रहे, जबकि पत्नी और बच्चे सो चुके थे।
थोड़ी देर बाद कमलकांत ने तमंचा लेकर कुर्सी पर बैठकर खुद को गोली मार ली।
पहली गोली मिसफायर हो गई लेकिन दूसरी गोली सीधे सिर पर लगी, जिससे वे मौके पर ही लहूलुहान हो गए।
गोली की आवाज सुनकर पत्नी बाहर दौड़ीं और पति को खून से लथपथ हालत में देखा। उनके रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
- मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
- शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बेटी के 12वीं में अच्छे अंक न आने और कुछ अन्य मानसिक परेशानियों की वजह से कमलकांत तनाव में थे। हालांकि अभी आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह स्पष्ट नहीं है।
सभी एंगल से जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि—
“मामले की गहन जांच की जा रही है। परिवार से पूछताछ हो रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आत्महत्या के पीछे के पारिवारिक, मानसिक या आर्थिक कारणों की पुष्टि की जा रही है।”
मोहल्ले में शोक, परिवार में कोहराम
कमलकांत की अचानक और असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। पड़ोसियों ने उन्हें एक शांत और विनम्र स्वभाव का व्यक्ति बताया है।