जनता दरबार में बच्ची की गुहार पर भावुक हुए CM योगी, मुस्कान के साथ दिलाया स्कूल में एडमिशन का भरोसा

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सोमवार को एक मार्मिक पल देखने को मिला। एक नन्ही बच्ची ने मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से अपने स्कूल में एडमिशन की अपील की।
मुख्यमंत्री की मुस्कान और त्वरित कार्रवाई
बच्ची की मासूमियत से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी मुस्कुराए और पूछा, “किसमें कराना है एडमिशन? 10वीं में या 11वीं में?“
इस पर उपस्थित लोग भी मुस्कुरा उठे। मुख्यमंत्री ने तुरंत बच्ची का आवेदन गृह सचिव संजय प्रसाद को सौंपते हुए निर्देश दिया कि बच्ची का एडमिशन तत्काल सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की सराहना
मुख्यमंत्री और बच्ची के बीच यह दुलार भरी बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में बच्ची की गंभीरता और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दोनों को सराहा जा रहा है।
एक उदाहरण बना जनता दरबार
जनता दरबार में आए सैकड़ों लोगों के बीच यह घटना दर्शाती है कि प्रदेश सरकार न सिर्फ नीतियों के स्तर पर, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ भी आमजन की समस्याओं को सुनने और सुलझाने को तैयार है।