फर्जी बैंक कॉल के झांसे में आए कानपुर निवासी, खाते से कटे 92 हजार रुपये, फ्लिपकार्ट पर की गई शॉपिंग

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है, जहां एक शातिर साइबर अपराधी ने खुद को बैंककर्मी बताकर स्वर्ण जयंती विहार निवासी राजेश तिवारी को ठगी का शिकार बना लिया।

राजेश तिवारी के अनुसार, 31 मई की शाम करीब 5 बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी मनीष बताया और एक 21 हजार रुपये की इंटरनेशनल पेमेंट अपडेट का हवाला देते हुए एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक कर हटाने की सलाह दी।
लिंक क्लिक करते ही कटे खाते से पैसे
राजेश तिवारी ने जैसे ही व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक को क्लिक किया, उनके खाते से दो बार में कुल 92 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। ठगों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर सामान खरीदा।

इसके बाद ठगों ने राहुल दास नामक व्यक्ति के नाम से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से दो मोबाइल फोन (मूल्य 44 हजार रुपये) की खरीदारी भी की। जब राजेश को बैंक से कटौती का मैसेज मिला तो वे हक्का-बक्का रह गए।
पीड़ित ने दी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर साइबर सेल और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबरों से आई बैंक संबंधी कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें।