
कानपुर – : होली के पहले कानपुर विकास प्राधिकरण ने 518 लोगों के जीवन में रंग भर दिए है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने शताब्दी नगर सेक्टर-3 और 4 योजना के तहत लॉटरी के जरिए 518 लोगों को भूखंड आवंटित किए.
होली से पहले तोहफा
केडीए ओएसडी (भूमि बैंक, जोन-2) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि वादा किया गया था कि होली से पहले प्लॉट आवंटन कर दिया जाएगा और यह वादा पूरा किया गया. 518 लोगों को उनके प्लॉट सौंप दिए गए, जिसे होली का उपहार माना जा सकता है. कार्यक्रम में केडीए के वीसी मदन सिंह गर्ब्याल, सचिव अभय पांडेय और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
आवेदकों की भीड़ उमड़ी
लॉटरी के लिए आवेदकों की भीड़ सुबह से ही लग गई थी. पनकी स्थित शताब्दी नगर स्टेडियम में लॉटरी निकाली गई. इससे पहले, दो हजार से अधिक आवेदकों को एसएमएस और अन्य माध्यमों से जानकारी दी गई थी.