भाजपा के 11 वर्ष: विकास योजनाओं से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कानपुर में संबोधन

रिपोर्ट: शिवा शर्मा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र में अपने 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आई भाजपा ने बीते वर्षों में विकास, सुधार और राजनीतिक स्थिरता की दिशा में कई पहल की हैं।
इस अवसर पर कानपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनहित में अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनमें जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया प्रमुख हैं।
विकास के साथ सुरक्षा पर भी फोकस
डिप्टी सीएम पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अब ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि देश पर आतंकी हमलों का अब करारा जवाब मिलेगा।
विपक्ष पर हमला
अपने भाषण के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “वो अब डिप्रेशन में जा चुके हैं।” साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव के समय में अस्पतालों की स्थिति दयनीय थी, लेकिन मोदी सरकार ने इन व्यवस्थाओं को सुधारा है जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं।
नेतृत्व और भविष्य की रणनीति पर मंथन
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा अब आने वाले वर्षों के लिए नई रणनीति और नेतृत्व को लेकर मंथन कर रही है। इसके अंतर्गत देश और प्रदेश भर में वरिष्ठ नेता जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।