हाथरस में डीएम ड्राइवर की बेटी की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल, दूसरा साथी अब भी फरार

हाथरस, उत्तर प्रदेश: जिले में डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल की हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के मुख्य आरोपी नवीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि उसका दूसरा साथी गुलशन भारद्वाज अब भी फरार है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 14 जून की शाम हुई हत्या के बाद पुलिस ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पांच विशेष टीमों का गठन किया। इन्हीं प्रयासों के तहत 15 और 16 जून की मध्यरात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नवीन नहर पट्टी के पास तहसील मार्ग पर देखा गया है।

जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे नवीन के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी का कबूलनामा
इलाज के दौरान होश में आने के बाद आरोपी नवीन ने पुलिस को बताया कि उसने ही कल्पिता की हत्या की थी और इस अपराध में उसके साथ गुलशन भारद्वाज भी शामिल था। फिलहाल गुलशन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

सरकारी अस्पताल में नर्स थी मृतका
जानकारी के अनुसार, मृतका कल्पिता शर्मा, मथुरा के एक सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं। घटना वाले दिन वह घर आई थीं और शाम को अपनी मां के साथ बाजार गई थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी सामने आया है कि हत्या परिवार से चोरी हुई रिवाल्वर से की गई, जिसकी पुष्टि खुद राकेश शर्मा ने की है।

क्या कहती है जांच?
फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस मामले को लेकर जल्द ही विस्तृत खुलासा कर सकती है।