वर्दी में दरोगा का शराब ठेके पर पहुंचना हुआ वायरल, वीडियो पर यूपी पुलिस की चुप्पी बरकरार

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: अक्सर सोशल मीडिया पर दबंगों की गुंडई या सड़क पर बवाल के वीडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन इस बार एक वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी वर्दी में शराब खरीदता और फिर शराब ठेके की कैंटीन में बैठकर उसका सेवन करता दिखाई दे रहा है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में मौजूद एक दरोगा सबसे पहले एक शराब ठेके की दुकान पर पहुंचते हैं। वहां से एक क्वार्टर शराब खरीदते हैं और सेल्समैन से हाथ मिलाकर रवाना हो जाते हैं। इसके बाद वह पास ही मौजूद कैंटीन में जाकर शराब पीते नजर आते हैं।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि आधा क्वार्टर बच जाने पर दरोगा उसे अपनी वर्दी के अंदर छिपा लेते हैं और ऐसा करते समय वह किसी को इशारा भी करते हैं, हालांकि किसी प्रतिक्रिया के अभाव में वे चुपचाप उसे शर्ट के भीतर रख लेते हैं।

वीडियो वायरल, पर कोई कार्रवाई नहीं
इस पूरी घटना को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के साथ दावा किया गया कि वर्दीधारी का नाम पुण्डरीक है। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक पुलिस विभाग या किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।