अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को किया सम्मानित, जनसेवा के प्रयासों की सराहना

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: जनहित और अधिवक्ता कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह का सम्मान किया। यह कार्यक्रम कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें कानपुर बार और लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
अधिवक्ता हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका
संघर्ष समिति के संयोजक और पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन, पं. रविन्द्र शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया।

- निबंधन कार्यालय, जो नवीनीकरण के दौरान कचहरी परिसर से बाहर शिफ्ट होने वाला था, उसे जनहित में यथावत रखने का निर्णय लिया गया, जिससे अधिवक्ताओं सहित विवाह पंजीकरण कराने वालों को बड़ी राहत मिली।
- दीवानी अधिवक्ताओं के किराया जमा करने की सुविधा के लिए बैंक हेड की स्थापना कराई गई, जिससे कार्यों में आसानी हुई।
शिक्षा और सरकारी योजनाओं में रुचि
इसके अतिरिक्त, बच्चों की स्कूल संबंधी समस्याओं और शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी जिलाधिकारी द्वारा सक्रियता दिखाई गई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी की कार्यशैली से आम जनता को भी लाभ पहुंच रहा है।

पटका और अंगवस्त्र पहनाकर हुआ सम्मान
वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप द्विवेदी, अशोक पांडे, शिवम गंगवार, राकेश सिद्धार्थ, संजीव कपूर, के.के. यादव समेत कई अधिवक्ताओं ने पटका और अंग वस्त्र पहनाकर जिलाधिकारी का सम्मान किया। पं. रविन्द्र शर्मा ने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य यह है कि अन्य अधिकारी भी जिलाधिकारी की तरह जनता की सेवा के लिए प्रेरित हों।

जिलाधिकारी ने जताया आभार
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा: “हम यथासंभव जनता की समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।”