
Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 3 अगस्त 2025 को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुलिस विभाग की दूरसंचार इकाई के लिए चयनित 1,494 युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letters) प्रदान किए। इनमें 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और निष्पक्ष बनाया गया है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी भेदभाव के अवसर मिल रहे हैं।
आधुनिक पुलिस बल की दिशा में ठोस पहल
यह भर्ती 60244 सिपाहियों की हालिया भर्ती के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की गई है। इसमें 1314 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं। इन पदों की परीक्षा पुलिस दूरसंचार विंग में रिक्तियों को भरने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
ईमानदारी और सेवा भाव से करें कार्य
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नवचयनितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी की नियुक्ति एकदम पारदर्शी प्रक्रिया से की गई है। किसी को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। अब राज्य सरकार को आपसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव की अपेक्षा है।”
पुलिस सुधार पर मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में 30,000 और भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ट्रेनिंग की क्षमता कई गुना बढ़ाई गई है। अब पुलिस सिपाहियों की ट्रेनिंग अपने राज्य के सेंटरों पर ही हो रही है, पहले के जैसे बाहरी मिलिट्री या अर्धसैनिक प्रशिक्षण केंद्रों पर निर्भरता नहीं रही। महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया गया है। कमिश्नरेट सिस्टम को अब तक 7 जिलों में लागू किया जा चुका है.
संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज़्म
सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी पुलिस की गिनती देश की सबसे प्रभावी और संवेदनशील पुलिस बलों में की जा रही है। चाहे वह महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन हों या कानून व्यवस्था की चुनौती, हर जगह यूपी पुलिस ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
अग्निवीरों के लिए भी खुलेंगे नए अवसर
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि यूपी पुलिस में 20% स्थान अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इन्हें उनके चुने हुए ट्रेड के अनुसार भर्ती किया जाएगा, जिससे उन्हें स्पेशलाइज्ड ड्यूटी में दक्षता हासिल हो सके।