यूपी

Kanpur News : 150 करोड़ की शत्रु-संपत्ति घोटाले में वसूलीबाज़ वकील अखिलेश दुबे पर शिकंजा कसना तय

Kanpur News : कानपुर के पॉश सिविल लाइन्स इलाके में ₹150 करोड़ की बेशकीमती शत्रु-संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा करने के मामले में वकील व ABC चैनल के मालिक अखिलेश दुबे और उनके छोटे भाई सर्वेश दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में साफ हो गया है कि पाबंदी के बावजूद मृत महिला की पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर जमीन हथियाई गई।

मुर्दा इंसान की पावर ऑफ अटॉर्नी से कब्जा

जांच में खुलासा हुआ कि मूल पट्टाधारक मुन्नी देवी की लीज वर्ष 2010 में समाप्त हो चुकी थी और उनकी मौत 2015 में हो गई थी। इसके बावजूद वर्ष 2016 और 2024 में उनके नाम से दस्तावेज तैयार किए गए। इन्हीं कागजातों के आधार पर 26 फरवरी 2016 को 29 वर्ष 11 माह की लीज सर्वेश दुबे के नाम कर दी गई।

गेस्ट हाउस और व्यापारिक प्रतिष्ठान से मोटी कमाई

आरोप है कि कब्जाई गई 4,000 वर्गगज जमीन पर अखिलेश दुबे ने आगमन गेस्ट हाउस और कई अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए। बड़े हिस्से को किराये पर देकर हर महीने मोटी रकम वसूली गई।

प्रशासनिक जांच में खुली पोल

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया और आशीष शुक्ला की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी, केडीए सचिव और एसीपी बाबूपुरवा की तीन सदस्यीय एसआईटी से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि 18 मई 2001 को घोषित शत्रु-संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर रोक थी, इसके बावजूद फर्जीवाड़ा कर जमीन पर कब्जा किया गया। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि संपत्ति संख्या 13/388 के हस्तांतरण का अधिकार राजकुमार शुक्ला के पास नहीं था, फिर भी उन्होंने सर्वेश दुबे के पक्ष में पट्टा विलेख निष्पादित किया।

आठ मामलों के पुख्ता सबूत, नई FIR जल्द

पुलिस की एसआईटी जांच में अखिलेश दुबे एंड सिंडिकेट के खिलाफ जमीन कब्जाने और रंगदारी वसूलने के आठ मामलों के पुख्ता सबूत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों की संख्या और बढ़ सकती है। संभावना है कि अगले सप्ताह नई FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UP Now

Upnownews.com एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button