समाजवादी पार्टी ने 3 विधायकों को पार्टी से किया निष्कासित, विचारधारा से विचलन बताया कारण

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन विधायकों को निष्कासित किया गया है, वे हैं गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय।

क्यों हुई निष्कासन की कार्रवाई?
पार्टी ने इन जनप्रतिनिधियों पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान, महिला, युवा और कारोबारी हितों के खिलाफ नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

इसके अतिरिक्त, सपा ने यह भी स्पष्ट किया कि इन विधायकों की गतिविधियाँ पार्टी की समावेशी, प्रगतिशील और समाजवादी विचारधारा के विपरीत थीं।

पार्टी का आधिकारिक बयान
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी बयान में लिखा गया:
“समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक, विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।”

सुधार के लिए दी गई थी समय-सीमा
सपा ने यह भी बताया कि इन नेताओं को विचार एवं व्यवहार सुधारने का पर्याप्त अवसर दिया गया था। हालांकि, निर्धारित ‘अनुग्रह अवधि’ के दौरान कोई सकारात्मक बदलाव न देखे जाने पर यह कार्रवाई आवश्यक समझी गई।

सख्त संकेत पार्टी लाइन से हटने वालों को
पार्टी ने इस घटनाक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की जन-विरोधी या पार्टी-विरोधी गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व ने दोहराया कि सपा की विचारधारा ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, और उसका कोई भी उल्लंघन अस्वीकार्य है।