
Auraiya News : उत्तर प्रदेश के औरैया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को एक मासूम बच्ची ने ऐसा जवाब दे दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
“मैं बड़ी होकर आपकी तरह डीएम बनूंगी”
गांव के दौरे के दौरान कक्षा 4 में पढ़ने वाली एक बच्ची अपने पिता के साथ बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखने पहुंची थी। वहीं उसने जिला अधिकारी से मिलते ही कहा – “मैं बड़ी होकर आपकी तरह डीएम बनूंगी।
“तुम नेता बन जाओ”
“जिलाधिकारी ने बच्ची को समझाया कि डीएम बनना आसान नहीं, इसके लिए बहुत मेहनत करनी होती है – दिन में 14 घंटे काम, जिम्मेदारियां, भागदौड़। फिर सुझाव दिया कि “तुम नेता बन जाओ, हम तो नेताओं के नीचे होते हैं।”
“हमें डीएम ही बनना है”
लेकिन बच्ची का जवाब था – “नहीं, नेता नहीं बनना, हम मेहनत करके आप जैसे डीएम ही बनेंगे।”वहीं पास में खड़ी विधायक गुड़िया कठेरिया ने भी कहा – “अगर सभी डीएम बनेंगे तो नेता कौन बनेगा?” तो बच्ची ने फिर दोहराया – “हमें डीएम ही बनना है, मेहनत कर लेंगे।”
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को बच्ची का आत्मविश्वास, सादगी और सोच बेहद प्रेरणादायक लग रही है। यह दृश्य ना केवल भावुक कर देने वाला था, बल्कि समाज में प्रशासनिक सेवा की अहमियत और नेताओं की छवि पर भी एक मासूम टिप्पणी बन गया।