बलिया में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

बलिया (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान को एक और सफलता मिली है। बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
रात के चेकिंग अभियान में हुआ आमना-सामना
जानकारी के अनुसार, सब्दलपुर चट्टी के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों भागने लगे। पीछा करने पर बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।

हालांकि, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज़ थम गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
एएसपी कृपा शंकर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है, जिस पर 25,000 का इनाम घोषित था। कुछ दिनों पूर्व दीपक ने एक देशी शराब की दुकान से नगदी, शराब की पेटियां और स्कैनर चोरी किया था।

पुलिस ने दीपक के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं, उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मानवता भी निभाई, कानून भी
इस मुठभेड़ में जहां एक ओर पुलिस ने अपराधी को पकड़ कर कानून का पालन किया, वहीं घायल बदमाश को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का भी परिचय दिया।