
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला आरोपी श्लोक त्रिपाठी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दिल्ली और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने महज 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी से आरोपी शख्स श्लोक त्रिपाठी को पकड़ा है।
धमकी की यह घटना पिछले शुक्रवार की है, जब सीएम कार्यालय में एक अज्ञात कॉल आई थी जिसमें सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और तकनीकी निगरानी के ज़रिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई।
कौन है श्लोक त्रिपाठी?
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया श्लोक त्रिपाठी गाजियाबाद की न्यू पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। वह पेशे से बैनामा लेखक है और तहसील सदर में कार्य करता है। श्लोक का अपनी पत्नी से डेढ़ साल से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में दिल्ली के नरेला इलाके में रहती है।
पत्नी से विवाद और मानसिक तनाव
प्राथमिक पूछताछ में श्लोक ने बताया कि उसका मानसिक तनाव उसकी वैवाहिक परेशानियों के चलते काफी बढ़ गया था। जिस दिन उसने सीएम रेखा गुप्ता को धमकी दी, उस समय वह नशे की हालत में था।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने जिस मोबाइल सिम से कॉल की थी, वह गोरखपुर में रहने वाले उसके रिश्तेदार के नाम पर खरीदी गई थी। कॉल करने के बाद उसने फोन को अपनी ससुराल में फेंक दिया ताकि पुलिस की नजर उसके परिवार वालों पर जाए।
पुलिस की कार्यवाही
टेक्निकल सर्विलांस और इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने पहले श्लोक की लोकेशन पंचवटी कॉलोनी में ट्रेस की और फिर तुरंत छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया। फिलहाल श्लोक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी देने का इरादा सिर्फ पारिवारिक विवाद के कारण था या इसके पीछे कोई और साजिश भी है। जांच एजेंसियां सभी एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।