
नई दिल्ली/बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस के चित्रदुर्ग से विधायक केसी वीरेंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शुक्रवार को कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 30 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की।
छापों में ईडी को भारी मात्रा में कैश, सोना, चांदी और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं।
कहां-कहां हुई छापेमारी?
ईडी के मुताबिक तलाशी अभियान में शामिल ठिकाने:
- चित्रदुर्ग – 6
- बेंगलुरु – 10
- जोधपुर – 3
- हुबली – 1
- मुंबई – 2
- गोवा – 8
गोवा के जिन ठिकानों पर रेड पड़ी, उनमें पांच बड़े कैसीनो भी शामिल थे –
- पपीज कैसीनो गोल्ड
- ओशन रिवर्स कैसीनो
- पपीज कैसीनो प्राइड
- ओशन 7 कैसीनो
- बिग डैडी कैसीनो
दुबई से निकला कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ है कि KC वीरेंद्र और उनके नेटवर्क ने कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स –
King567, Raja567, Pappys003 और Ratna Gaming – संचालित कीं।
इसके अलावा विधायक का भाई KC थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां –
- डायमंड सॉफ्टेक
- टीआरएस टेक्नोलॉजीज
- प्राइम9 टेक्नोलॉजीज
चलाता है, जो सीधे गेमिंग और कॉल सेंटर ऑपरेशंस से जुड़ी बताई जा रही हैं।
भारी कैश और ज्वेलरी जब्त
ईडी की रेड में बरामद हुआ:
- ₹12 करोड़ कैश (जिसमें ₹1 करोड़ विदेशी मुद्रा शामिल)
- ₹6 करोड़ के सोने के आभूषण
- लगभग 10 किलो चांदी
- 4 लग्जरी वाहन
ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि संसद ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास किया है। इसी के कुछ दिन बाद ईडी की यह बड़ी कार्रवाई हुई है, जिससे सरकार का संदेश साफ है कि अवैध ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी नेटवर्क पर अब सख्त कार्रवाई होगी।